वकील की हत्या के सात आरोपित गिरफ्तार, वारदात में काम ली डस्टर और ट्रैक्टर जब्त

वकील की हत्या के सात आरोपित गिरफ्तार, वारदात में काम ली डस्टर और ट्रैक्टर जब्त
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। तख्तपुरा के वकील मोहनलाल अहीर हत्याकांड के सात आरोपितों को हमीरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में काम ली डस्टर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पुलिस ने जब्त की है।  
हमीरगढ़ पुलिस ने बीएचएन को बताया कि आरोपितों ने वकील मोहन लाल अहीर को 22 फरवरी 2024 रात्रि के समय घर जाते समय तख्तपुरा सरकारी स्कूल के पास कार के आगे से ट्रेक्टर व पीछे से डस्टर कार की टक्कर मारकर अपहरण कर लिया। वकील को  जगंल में ले जाकर आरोपितों ने गम्भीर मारपीट कर पुन: तख्तपुरा के पास हाईवे पर पटक दिया था। इसके बाद उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान वकील मोहन लाल ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें बताया कि मोहन लाल व आरोपितों के बीच मकान को लेकर रंजिश थी और इसी के चलते यह हत्या की गई।

टीमें गठित की, मिली सफलता, सात गिरफ्तार  

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन मे एएसपी विमल नेहरा, डीएसपी सदर लक्ष्मणराम भाकर के निकटतम सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह  व सब इंस्पेक्टर भंवरलाल  के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने अथक प्रयास के बाद वारदात में लिप्त सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।    

इनकी गिरफ्तारी की पुलिस ने 
 सदर बाजार, तख्तपुरा निवासी सुरेश 28 और प्रकाश 29 पुत्र  नारायण लाल अहीर, दीपक 23 पुत्र शंकर लाल अहीर  निवासी काला जी का मौहल्ला तख्तपुरा, कमलेश अहीर उर्फ  भोलूराम 21 पुत्र शंकर लाल अहीर तख्तपुरा, नारायण लाल 54 पुत्र उदय लाल अहीर सदर बाजार तख्तपुरा, शंकर लाल 45 पुत्र  नानजी अहीर  काला जी का मौहल्ला तख्तपुरा व  देवी लाल 31 पुत्र शोभा लाल अहीर  निवासी तख्तपुरा । 

पुलिस टीम में ये थे शामिल
आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिलीप सिंह, थानेदार भंवर लाल, दीवान भूपेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, विशम्भर दयाल , शैतान सिंह  (विशेष भूमिका), नेतराम,  बलवीर सिंह   (विशेष भूमिका)  हरीराम व राजकुमार कांस्टेबल। 

Next Story