श्री सिद्धेश्वर मंदिर का सात दिवसीय पंचम पाटोत्सव कल से
निम्बाहेड़ा। नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का सात दिवसीय पंचम पाटोत्सव का आयोजन 13 मई से 19 मई तक किया जा रहा है। इस दौरान 13 मई, शनिवार को भव्य अमृत कलश एवं श्री शिव महापुराण ग्रंथ यात्रा के साथ दिव्य ज्ञान महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
अमृत कलश यात्रा के साथ होगा श्री शिव महापुराण का आगाज़
कार्यक्रम आयोजक परिवार के एडवोकेट श्याम शर्मा ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पंचम पाटोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पूर्व 13 मई, शनिवार को विवेकानंद वाटिका, आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से प्रातः 9 बजे हाथी, घोड़े एवं ऊंट गाड़ी के साथ भव्य अमृत कलश एवं विशाल शिव महापुराण ग्रंथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैंकड़ों धर्मप्रेमी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर साथ चलेगी। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां श्री भागवत मर्मज्ञ श्रद्धेय पंडित श्री रुद्रदेव त्रिपाठी के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक शिव महापुराण दिव्य ज्ञान महोत्सव की अमृत वर्षा की जाएगी।
सात दिनों तक प्रतिदिन होगा श्री महारुद्राभिषेक
आयोजक श्याम शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय पंचम पाटोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर 13 मई से 19 मई तक प्रातः 9 बजे श्री महारुद्राभिषेक किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों कज श्रृंखला में 17 मई, बुधवार को रात्रि में 8 बजे से विशाल भजन संध्या तथा 18 मई, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से अंखड श्री रामायण पाठ किया जाएगा।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति निम्बाहेड़ा सहित आयोजक एडवोकेट श्याम शर्मा-पुष्पा शर्मा ने समस्त धर्मप्रेमी क्षेत्रवासियों से इस अवसर पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।