सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 4:33 PM IST
मंगरोप(मुकेश खटीक)बालाजी क्रिकेट क्लब स्वरूपगंज द्वारा स्वरूपगंज स्थित पुलिस चौकी के पीछे ग्रोथ सेन्टर के मैदान मे आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया।आयोजक समिति के अनुसार सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन हलेड टीम विजेता रही एवं उपविजेता टीम स्वरूपगंज रही।आयोजन समिति नें प्रथम विजेता टीम को 21,000 हजार एवं उप विजेता टीम को 11,000 हजार रुपयें का नगद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी दी गई।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा मंगरोप मण्डल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा,अध्यक्ष समाजसेवी प्यारेलाल शर्मा,स्वरूपगंज उप सरपंच देवेन्द्र सिंह चुण्डावत,अशोक सेन,गोविन्द वैष्णव, भामाशाह बाबूलाल बैरवा दर्री आदि नें सिरकत की।
Next Story