चीन में चट्टान गिरने से सात लोगों की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |15 Aug 2023 9:25 AM IST
वुहान, मध्य चीन के हुबेई प्रांत के येचांग शहर के उपनगरीय इलाके में सोमवार रात चट्टान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकार ने इसकी पुष्टि की।
काउंटी सरकार ने कहा कि रात लगभग 8:30 बजे जिंगशान काउंटी में एक सड़क पर गिर रही चट्टानें एक वैन से टकरा गईं जिससे उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गयी।
Next Story
