तेज सिरदर्द होना सिर्फ माइग्रेन का नहीं है लक्षण, आंखों की भी जांच जरूर करा लें

तेज सिरदर्द होना सिर्फ माइग्रेन का नहीं है लक्षण, आंखों की भी जांच जरूर करा लें
X

जब लोगों के सिर में दर्द होता है, तो वह इसे माइग्रेन या न्यूरो से संबंधित परेशानी ही समझते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. कई मामलों में इसका कारण आंखों की रोशनी का कम होना भी हो सकता है. आंखों की मांसपेशियां कमजोर होने से भी सिर में दर्द होता है। अगर आपके सिर में दर्द (Headache) रहता है और आप इसको माइग्रेन या सिर की कोई अन्य बीमारी समझते हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है, विज्ञान के मुताबिक सिर में दर्द होने का एक बड़ा कारण आंखों की कमजोरी (Weakness of eyes) भी हो सकती है, अगर आपको सिर में दर्द की परेशानी बनी हुई है तो तुरंत आई स्पेशलिस्ट से सलाह लेने की जरूरत है, इस मामले में लापरवाही बरतने से आंखों की रोशनी कम होने से लेकर कई प्रकार की समस्या हो सकती है. अगर आंखों में सिरदर्द होने के साथ-साथ धुंधला दिखना, पानी आना, आंख का सूखा रहना (ड्राई आई) थकान होना, गर्दन में दर्द होता है तो यह भी आंखों में किसी समस्या के लक्षण हैं। प्रेम ऑप्टिकल के ईएमओ(आई मित्रा ऑप्टिशन) राजाराम वैष्णव ने बताया कि जब लोगों के सिर में दर्द होता है, तो वह इसे माइग्रेन या न्यूरो से संबंधित परेशानी ही समझते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. कई मामलों में इसका कारण आंखों की रोशनी का कम होना भी हो सकता है. आंखों की मांसपेशियां कमजोर होने से भी सिर में दर्द होता है. सिर में हल्का दर्द इन सब लक्षणों की निशानी है, लेकिन अगर सिर में अचानक तेज दर्द होता है तो यह आंखों की गंभीर समस्या हो सकती है।

Next Story