शहीद सम्मान यात्रा व केंडल मार्च आयोजित
X
By - piyush mundra |24 March 2023 7:29 PM IST
चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई द्वारा महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य द्वार से भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के रूप में सजीव झांकी हाथों मे हथकडियॉ पहनाते हुए प्रतापनगर चौराहा, शहीद स्मारक तक शहीद सम्मान यात्रा एवं केन्डल मार्च के साथ निकाली गयी। खुमेन्द्र गुर्जर ने बताया कि शहीद स्मारक पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की और समस्त छात्रशक्ति ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, पार्षद विजय चौहान, शैलेन्द्रसिंह चुण्डावत, कविश शर्मा, अल्पेश गोस्वामी सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
Next Story