खतरनाक स्टंट करते दिखे शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. अब किंग खान की नयी तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बर्फीले लोकेशन पर नजर आ रहे हैं.
खतरनाक स्टंट करते दिख शाहरुख खान
इन तस्वीरों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए एक टैंक पर छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बर्फ से ढके पेड़ों के बीच स्टंट करते हुए उन्होंने काले कपड़े पहने हैं. एक अन्य तस्वीर में आग और टूटे हुए शीशे के साथ एक सफेद एसयूवी दिखाई दे रही है. वहीं तीसरी तस्वीर में बहुत सी ऊंची इमारतें नजर आ रहे हैं. फोटो में कोई अभिनेता या क्रू नहीं दिख रहा है.