शकीरा हैं बिग बॉस की ये एक्स कंटस्टेंट, लटके-झटकों से दिला देती हैं सपना चौधरी की याद, अब राजनीति में मारी एंट्री

शकीरा हैं बिग बॉस की ये एक्स कंटस्टेंट, लटके-झटकों से दिला देती हैं सपना चौधरी की याद, अब राजनीति में मारी एंट्री
X

Bigg Boss Fame Gori Nagori

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट की राजनीति में एंट्री।

बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने रविवार यानी कि 15 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आप पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद से वो चर्चा में आ गई हैं। वो हरियाणा की फेमस डांसर हैं, जो कि अपने लटके-झटकों से हरियाणा की मशहूर डांसर और रागिनी सिंगर सपना चौधरी की याद दिला देती हैं। सपना चौधरी की तरह ही गोरी नागौरी भी बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आ चुकी हैं। यहां उन्होंने खूब धमाल मचाया था। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बता रहे हैं…

गोरी नागौरी की गिनती हरियाणा की टॉप डांसर्स में होती है। उनका असली नाम गोरी मलिक है। उन्हें पॉपुलैरिटी ‘ले फोटो ले’ गाने से हासिल हुई थी और इसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गई थीं। इस गाने को राजस्थानी सिंगर नीलू रंगीली ने गया था। इतना ही नहीं गोरी राजस्थान में अपनी अदाओं की वजह से इतनी फेमस हैं कि लोग उन्हें शकीरा भी कहते हैं। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। स्टेज डांसर के बाद राजनीति तक का सफर तय करने वाली गोरी वैसे तो मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म राजस्थान के नागौर में हुआ था। उनके तीन भाई-बहन हैं। गोरी का बचपन से ही सपना एक डांसर बनने का था, जिसे उन्होंने पूरा किया और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

Next Story