अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत शक्ति दिवस का हुआ आयोजन

अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत शक्ति दिवस का हुआ आयोजन
X

चितौड़गढ़। अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में अनीमिया की दर को कम करने के लिए मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले के आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर ,राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित किया गया। 
अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ महेंद्र शर्मा ने बताया कि शक्ति दिवस पर अनीमिया स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबीन की जांच व अनीमिया का उपचार, आयरन टेबलेट्स का वितरण, अनीमिया संबंधी जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियों का आयोजन चिकित्सा संस्थानों व समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर किया गया। 
चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शक्ति दिवस अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग की गई।

Next Story