गुरुवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगे शक्ति वंदन कार्यक्रम
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)जिले में गुरुवार 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक स्थान पर राजीविका की ओर से 'शक्ति वंदन-स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह' का आयोजन होगा।
जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने जिले में होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ई श्रम कार्ड को लेकर भी सभी आगंतुकों को जागरूक करें जिससे कि इन योजनाओं का अधिकाधिक लोगों तक लाभ पहुँच सके। साथ ही स्वीप कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सभी को मतदान अवश्य करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित करें।
जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बताया कि ये कार्यक्रम चारों विधानसभा क्षेत्रों में होकर जिला परिषद सभागार राजसमंद, सामुदायिक भवन खमनोर, पंचायत समिति आमेट एवं नगर पालिका सभा भवन देवगढ़ में आयोजित होंगे। कार्यक्रमों में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता सखियों को सम्मानित पर प्रोत्साहित किया जाएगा एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।
डीपीएम अजमेरा ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु ये कार्यक्रम हो रहे हैं। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के अधिकारी भाग लेकर महिलाओं का प्रोत्साहन करेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन अंतर्गत राजीविका द्वारा जिले में 8409 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 1,23,620 महिलाओं के साथ आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण में नवाचार करते हुए जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को गिफ्ट रूप में तैयार कर दिए जायेंगे ताकि उत्पादों की मार्केटिंग भी हो सके।
उल्लेखनीय है कि राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों की सखियों के सम्मान में राज्यभर में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य परियोजना प्रबंधक ने समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु निर्देश प्रदान किए हैं