बेशर्म इश्क! अब हरदोई में दिखा बाइक पर रोमांस, गोद में बैठी है लड़की..चल रहा है खुलम खुला प्यार
इश्क की खुमारी में कुछ युवक-युवतियां सारी हदें पार कर देते हैं। उनको न शर्म रहती है और न ही कानून की फिक्र करते हैं। आज कल युवक-युवतियों को चलती कार या बाइक में रोमांस करने में बड़ा मजा आता है। पिछले कुछ दिनों इस तरह के वीडियो लखनऊ, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से वायरल हुए थे।
अब ऐसा ही एक वीडियो हरदोई जिले से वायरल हुआ है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के वीडियो में एक कपल बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़के की गोद में लड़की बैठी हुई दिख रही है, जो बाइक चला रहा है। इस बीच आसपास से गुजर रहे लोग उनका वीडियो बना रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कपल सीतापुर रोड होते हुए टड़ियावां इलाके में जाता दिखा है। इस मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक-युवती पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही, उनको ढूंढना शुरू कर दिया है।
होगी सख्त कार्रवाई
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए है। एएसपी के अनुसार अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करके दोनों को ढूंढा जाएगा। इसके अलावा बाइक का चालान भी किया जाएगा। बाइक की टंकी पर बैठाकर हीरोपंती करने बालो को बख्शा नहीं जाएगा।
यातायात नियमों की धज्जियां
वहीं, जागरूक लोगों का कहना है कि इन युवा जोड़े ने तो सामाजिक मर्यादा के साथ-साथ यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा दीं है। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक ने एक महिला को बाइक के सामने टंकी पर बैठाकर गाड़ी चला रहा है।
बेशर्मी
वहीं, सामने बैठी महिला भी युवक को गले लगाकर बेशर्मी करती हुई वीडियो में नजर आ रही है। उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही इन लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।