भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल शंकर सनराईजर्स ने जीता

भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल शंकर सनराईजर्स  ने जीता
X


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 2और3 मार्च को हुआ  जिसके प्रभारी अरविन्द रायका, राजपाल सिंह पंवार, वैभव गोधा, प्रवीण दुग्गड, अंकित पगारिया मीडया प्रभारी राजपाल सिंह पंवार ने बताया पहला सेमीफाइनल कोठारी किंग्स वर्सेज शंकर सनराईजर्स के बीच हुआ जिसमे शंकर सनराईजर्स ने मैच जीता दूसरा सेमी फाइनल नाहर चेलेंजर्स वर्सेज मेडिकल वारियस पुर के बीच हुआ जिसमे मेडिकल वारियस पुर ने मैच जीता फाइनल शंकर सनराईजर्स वर्सेज मेडिकल वारियस पुर के बीच हुआ जिसमे शंकर सनराईजर्स ने मैच 8विकेट से मैच जीता कप्तान प्रवीण दुग्गड ने लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले की ट्रॉफी जीती मैच के मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द जी गुप्ता(गुप्ता हॉस्पिटल गाँधी नगर ) डॉ. कुलदीप सिंह जी (नाथावत हॉस्पिटल) थे एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष पवन व्यास, सचिव राकेश  काबरा, विनीत नागोरी,भावेश  विजयवर्गीय रामराय  सेठिया दिनेश  गोधा, प्रीतम  काबरा, प्रदीप कोठारी, भानु  गोधा, बाबू लाल बांगड़,सुशील  संचेती,जवान सिंह , सुमेर सिंह, प्रभु पांचाल,जगदीश शर्मा,प्रतीक बाफना, आशीष जैन,कीर्ति सागर, C. N. Laddha, कीर्ति उपाध्याय, पुष्पेंद्र जैन आदि उपस्थित थे

Next Story