शरद पवार को ट्विटर के जरिए मिली जान से मारने की धमकी
X
By - Bhilwara Halchal |9 Jun 2023 10:40 AM GMT
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते शरद पवार की बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आज मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकत की। सुले ने गृहमंत्री से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सक्रीय हो गए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं। शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।"
Next Story