रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे शरद पवार

रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे शरद पवार
X

 

मुंबई ! राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव को पत्र लिखा है। शरद पवार ने राम मंदिर समारोह में आमंत्रित करने के लिए आभार जताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि वें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे।

वरिष्ठ नेता शरद पवार ने बताया कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। पवार ने कहा कि वह अयोध्या जरूर जाएंगे, लेकिन 22 जनवरी के बाद जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम है। पत्र में लिखा है कि तब तक राम मंदिर निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा।

Next Story