सपनों की नगरी शारदा राॅयल ग्रीन बनी अव्यवस्थाओं का गढ़

सपनों की नगरी शारदा राॅयल ग्रीन बनी अव्यवस्थाओं का गढ़
X


चित्तौड़गढ़। बिल्डरों द्वारा दिखाये गये हाई-फाई सपनों व शानदार आशियानें की आस में शारदा राॅयल ग्रीन सोसायटी में खरीदने वाले मकान मालिकों ने व्याप्त समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। काॅलोनीवासियों ने दिये ज्ञापन में काॅलोनी की व्याप्त अव्यवस्थाओं और समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन के अनुसार पिछले कई दिनों से रोड़ लाईट, पानी की सप्लाई बंद है, वर्तमान में काॅलोनी में 40 से भी जयादा परिवार निवासरत है। काॅलोनीवासियों द्वारा बिल्डर को शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। काॅलोनीवासियों के अनुसार बिल्डर द्वारा किये गये वादे पूरे झूठे रहे। वर्तमान स्थिति में घरों का घटिया निर्माण सामने आ रहा है, टाईलें टूट चुकी है, सीलन से पपड़ी बाहर आ रही है, बिजली के उपकरण खराब हो रखे है, बाउण्ड्रीवाल का काम अधूरा होने से चोरी का भय रहता है। साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है, नक्शें में दर्शाये अनुसार पार्क का कोई पता नहीं, पानी की टंकी का निर्माण अधूरा है, अण्डरग्राउण्ड बिजली और खुली हुई नालियाँ समस्याओं के गढ़ बने हुए हैं, पानी व बिजली आपस में सम्पर्क से करंट का खतरा है, आए दिन शार्ट सर्किट होते रहते हैं, पर्याप्त व सही निर्माण नहीं होने के चलते जगह जगह पानी भरा रहता है, गदंगी फैल रही है। चार वर्ष बीत जाने के बावजूद मुख्य द्वार, मंदिर, पार्क जैसे निर्माण कार्य अधर में है। लुभावने सपनों के चलते काॅलोनीवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। काॅलोनी निर्माणकर्ताओं को बार बार विधिक नोटिस दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते मंगलवार को काॅलोनीवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपनी व्यथा सुनाई तथा शीघ्र निराकरण की मांग की अन्यथा आन्दोलन को अपनी अंतिम मजबूरी बताया।
शिकायत पर जिला कलक्टर ने शारदा रॉयल ग्रीन कॉलोनी का किया निरीक्षण
सेगवा हाउसिंग बोर्ड के आगे स्थित निजी कम्पनी द्वारा स्थापित शारदा राॅयल ग्रीन काॅलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर जिला कलक्टर को लिखित में शिकायत दी, जिस पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने मंगलवार को शहर की शारदा रॉयल ग्रीन कॉलोनी का निरीक्षण कर कॉलोनी वासियों की समस्याओं को सुना तथा कंपनी के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलक्टर को कालोनीवासियों ने पानी, बिजली, साफ सफाई, सुरक्षा आदि समस्याओं के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, पानी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त रविन्द्र यादव, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, अधिशासी अभियंता रमेश चन्द्र बलाई सहित यूआईटी और नगरपरिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Next Story