शारदा समूह कोरोना पीड़ितों के लिए यूरोप से मंगवा रहा है आक्सीजन कंसेनेटर सहित अन्य कई सामग्री

शारदा समूह कोरोना पीड़ितों के लिए यूरोप से मंगवा रहा है आक्सीजन कंसेनेटर सहित अन्य कई सामग्री

भीलवाड़ा(हलचल)।शारदा समूह की ओर से कोरोना से जूझ रहे पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन कंसेनेटर सहित अन्य कई मेडिकल सामग्री यूरोप से मंगवाकर उपलब्ध करवाई जा रही है । ताकि कोरोना महामारी में मरीजों के परिजनों को किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग का शिकार नहीं होना पड़े।

शारदा समूह के एमडी अनिल मानसिंहका ने हलचल को बताया कि गत दिनों उनके एक परिचित ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन की सख्त आवश्यता है, मगर बाजार में ऑक्सीजन कंसेनेटर के 1 लाख रुपए मांगे जा रहे है, जो सामान्य कीमत से काफी ज्यादा है । डिलीवरी की तारीख भी नहीं बताई जा रही है। इस पर मानसिंहका ने फैसला लिया कि शारदा समूह परेशान लोगों को वे बिना किसी फायदे के ऐसे उपकरण उपलब्ध करवायेगा। उन्होंने अपने यूरोप के दफ्तर के जरिए यह सामग्री मंगवाने की शुरुआत की है। मानसिंहका ने बताया कि शारदा समूह का ऑफिस यूरोप में भी है, अब वहीं से आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन कंसेनेटर, आक्सीजन मॉक्स, ऑक्सी मीटर सहित अन्य सामग्री वास्तविक मूल्य पर मंगवा कर उपलब्ध करवाए जा रहे है, ताकि महामारी से परेशान लोगों मजबूरी में अनावश्यक आर्थिक भार का सामना नहीं करना पड़े।

Read MoreRead Less
Next Story