शर्मा को मिस्टर एशिया में  पाँचवा स्थान

शर्मा को मिस्टर एशिया में  पाँचवा स्थान
X

नयी दिल्ली में पहली बार मिस्टर एशिया प्रतियोगिता आयोजित करी गई । इसमें एशिया के विभिन्न देशों के 700 से अधिक बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया । भीलवाड़ा के बॉडी बिल्डर चिराग़ शर्मा ने  अपनी वेट केटेगरी 60 किलोग्राम में पाँचवा स्थान अपने नाम किया|  चिराग़ एशिया स्तर की प्रतियोगिता में मेडल लाने वाले भीलवाड़ा के पहले खिलाड़ी हैं ।चिराग़ ने जीत का श्रेय अपने कोच दिनु सिंह और परिवार जन को दिया।चिराग इससे पूर्व भी कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में अपने नाम खिताब कर चुके है ।

Next Story