माँ यक्ष यक्षिणी के दरबार मे हुआ शतचंडी पाठ

X
By - Bhilwara Halchal |15 Oct 2023 11:26 AM
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत माण्डल में स्थित शिव शक्ति स्वरूपा माँ यक्ष यक्षिणी के दरबार मे शतचंडी पाठ व आकर्षक लाइट की साज सज्जा से मातारानी का दरबार सरोबार हुआ। समिति के आशुतोष जोशी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांडल के ऐतिहासिक मीनारे ( मंदारा) पर स्थित यक्षणि माता मंदिर पर नो दिन तक पंडितोंं द्वारा शतचंडी पाठ किया जायेगा साथ ही पूरे पंडाल को आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया गया। नवरात्रि के मोके पर माता रानी के दर्शन करने वालों की भीड़ मंदिर मे रहती है, मंदिर समिति द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने व जलपान की सुविधा रखी गई है। साथ ही रात्रि में मांं यक्षिणी सत्संग मण्डल द्वारा रात्रि भजन जागरण रहेगा।
Next Story