गुरलाँ गोरा भैरूनाथ मन्दिर पर शिखर कलश चढाया, यज्ञ की पूर्णाहुति

गुरलाँ गोरा भैरूनाथ मन्दिर पर शिखर कलश चढाया, यज्ञ की पूर्णाहुति

गुरलाँl  हाईवे 758 पर स्थित गुरलाँ में गोरा भैरूनाथ मन्दिर पर शिखर कलश  स्थापना, मुर्ति स्थापना, पाच दिवसीय पंच कुण्डिय भैरव रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति, छप्पन भोग, भैरूनाथ की सवारी की स्थापना, महा प्रसादी का आयोजन किया गया पंच कुण्डिय भैरव रूद्र महायज्ञ में गणेश पुजन स्थानीय देवी देवता, गोरा भैरूनाथ की पुजा की शंकर भगवान, विष्णु, ब्रम्हा, दुर्गा, रूद्र, गोरा भैरूनाथ की पंच कुण्डिय भैरव रूद्र महायज्ञ में 51 जोडे द्वारा आहुतियां दी गई  कलश व मुर्तियो को शहस्त्र जल धारा से स्नान व पंचामृत से स्नान कराया 26 मई सुबह 7.22 बजे कलश शिखर व अन्य पाच कलश एवं मुर्ति स्थापना, भैरूनाथ की सवारी की स्थापना की सभी धार्मिक आयोजन श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर चेतन दास महाराज मुंगाना, महन्त महेश दास महाराज  माझास , महन्त रामसागर दास महाराज  नृसिंहद्वारा हमीरगढ, महन्त मुरलीदास महाराज भोपालसागर, ज्योतिषचार्य इन्द्र मल सादडी के सान्निध्य में किया गया यज्ञाचार्य पंडित रामप्रसाद चाष्टा ताराखेडी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पंडित किशनलाल,  नरेंद्र कुमार, मुकेश, हरीश, पंडित गिरीराज चाष्टा,  ललित कुमार हवन यज्ञ कार्यक्रम में सहयोग रहा है यज्ञ व कलश स्थापना बंशी लाल, प्रभु लाल, शंकर लाल माली द्वारा किया गया  संगीत मय बगडावत कथा का आयोजन किया गया साथ ही मनमोहक झाकिया सजाई गई बशी लाल, प्रभु लाल, शंकर लाल माली, सत्यनारायण सेन, सत्यनारायण माली, प्रभु माली, नाथु लाल कीर (भोपाजी)  डालु लाल सुवालका, कैलाश माली, मदन कीर आदी जोडे यज्ञ में आहुतियां दी जगदीश माली, मोटू वैष्णव, सत्यनारायण सेन, बालु लाल कीर, इन्द्र मल माली, प्रभु लाल माली सहित भक्त जन ग्राम वासी का सहयोग रहा

Read MoreRead Less
Next Story