भगवान भरोसे के साथ निर्देशक बने शिलादित्य बोरा, श्रीराम राघवन ने साझा किया फिल्म का पोस्टर
शिलादित्य बोरा फिल्म 'भगवान भरोसे' के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, विनय पाठक, मासूमेह मखीजा, श्रीकांत वर्मा, महेश शर्मा, सावन टैंक और मनुऋषि चड्ढा की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह बहुप्रतीक्षित फीचर फिल्म दो युवा प्रभावशाली बच्चों की कहानी है, जिनकी आस्था की धारणाओं पर लगातार सवाल उठाए जाते हैं। वहीं, फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
'भगवान भरोसे' की कहानी
'भगवान भरोसे' एक विचारोत्तेजक कथा है, जो दो युवा प्रभावशाली बच्चों के जीवन में गहराई से उतरती है। इन युवाओं की धारणा पर सवाल उठाए जाते हैं, और उन्हें नया रूप दिया जाता है, क्योंकि उनकी छोटी सी दुनिया उनके तेजी से बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिवेश को घेरने के लिए विस्तारित होती है। फिल्म की मार्मिक कहानी उनके राष्ट्र के विकसित होते परिदृश्य को दर्शाती है।
'भगवान भरोसे' की रिलीज डेट
फिल्म के आकर्षक पोस्टर का हाल ही में प्रशंसित फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन द्वारा अनावरण किया गया, जिन्होंने शिलादित्य बोरा के निर्देशन की पहली फिल्म के लिए अपनी प्रशंसा साझा की थी। पोस्टर से साफ हुआ है कि फिल्म 'भगवान भरोसे' 13 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।