शिल्पा बोड़ाना बीजेएस चित्तौडगढ़ जिला की रिजन ब्रांड अम्बेसडर घोषित

शिल्पा बोड़ाना बीजेएस चित्तौडगढ़ जिला की रिजन ब्रांड अम्बेसडर घोषित
X

निम्बाहेड़ा। भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने बीजेएस निम्बाहेड़ा की सक्रिय व ऊर्जावान महिला सदस्य एवं स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शिल्पा बोड़ाना को बीजेएस जिला चित्तौड़गढ़ की रिजन ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया है। जिन कुशलसुरी जैन दादावाड़ी निम्बाहेड़ा में वन्डर सीमेंट लि. के सहयोग से रविवार को सम्पन्न दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला के समापन समारोह में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने श्रीमती शिल्पा बोड़ाना के कार्यक्रम संयोजन व स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के प्रति उनकी अभिरुचि से प्रभावित होकर यह घोषणा की।

फत्तावत ने कहा कि स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम को क्षेत्र के उद्योगों व दानदाताओं के सहयोग से सर्व समाज की बेटियों के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित करवाना है। उक्त कार्य के लिए बीजेएस द्वारा मास्टर ट्रेनर भिजवाकर कार्यशालाएं आयोजित की जावेगी। संस्था द्वारा रिजन की 1500 किशोर बालिकाओं को जीवन कौशल जागरूकता के प्रति प्रशिक्षित किया जावेगा।

शिल्पा बोड़ाना की नियुक्ति पर बीजेएस निम्बाहेड़ा संरक्षक अशोक नवलखा, अध्यक्ष विरेश चपलोत, महामंत्री सिद्धराज सिंघवी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेलावत, स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम हेड मुकेश बम, मीडिया प्रभारी संजय सुराणा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

Next Story