शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती
X
By - piyush mundra |20 Feb 2023 1:32 PM GMT
चित्तौड़गढ़। छत्रपति शिवाजी जयंती शिवसेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय पर शहर मोक्षधाम के पास स्थित शिवाजी सर्किल पर रामनिवास गाजरे, मुकेश नाहटा, अमन गौड़, अर्जुन जोशी, जुगल सोनी, नरेन्द्र सिंह, दुर्गेश ओड़, पंकज झा, राधेश्याम तेली, शंकर सालवी, रतन माली, शिवलाल माली, विनोद भोई, दिवांश वेद, उपजिला प्रमुख लादू भारती, कैलाश सोनी, मनीष लोठ, दिनेश मोची की उपस्थिति में शिवाजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर भगवा ध्वज फहराया कर संकल्प लिया गया। इसके पश्चात् चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित कर गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया।
Next Story