शिवसेना नेता की हत्या, पेट्रोल छिड़कर जलाया

शिवसेना नेता की हत्या, पेट्रोल छिड़कर जलाया
X

मुंबई के पास ठाणे जिले में पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश भी की। यह चौंकाने वाली घटना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे में हुई है। इस हत्याकांड में चितलसर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक का नाम अक्षय ठुबे (उम्र 25 वर्ष) है और वह शिवसेना (शिंदे गुट) का पदाधिकारी (उपशाखा प्रमुख) बताया जा रहा है।

 ठाणे के वसंत विहार इलाके में रहने वाले अक्षय ठुबे का मंगलवार रात से कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने चितलसर थाने में शिकायत दर्ज करायी। लापता अक्षय की तलाश करते हुए पुलिस ने करण सावरा 24 को हिरासत में लिया। पूछताछ में अक्षय की हत्या का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपी उसके सोने के आभूषण और मोबाइल फोन भी ले गए।

 पुलिस के मुताबिक, अक्षय ने गुरुनाथ जाधव  27 को साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। हालाँकि, जाधव पैसे वापस नहीं लौटा रहा था, इसको लेकर उसका अक्षय से विवाद भी हुआ। अपना पैसा वापस पाने के लिए अक्षय उस पर दबाव बना रहा था। जिसके चलते आरोपियों ने अक्षय को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

इसके मुताबिक, आरोपी गुरुनाथ जाधव ने चेक देने के बहाने अक्षय को मंगलवार रात कोकनीपाडा स्थित अपने घर बुलाया। इसके बाद जाधव और सावरा ने कोयते से वार कर अक्षय की हत्या कर दी। बाद में जाधव और सावरा ने प्रशांत उर्फ बाबू मारुति जाबर (उम्र 21 वर्ष) के साथ मिलकर अक्षय के शव को पहाड़ी इलाके में ले गए. जहाँ शव पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की।

Next Story