boltBREAKING NEWS

कथा में शिव पार्वती विवाह का किया वर्णन

कथा में शिव पार्वती विवाह का किया वर्णन

भीलवाड़ा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव का 24 नवंबर तक व्यास पीठ देव किशन शास्त्री द्वारा पाराशर समाज भवन सुभाष नगर छोटी पुलिया पर मूंदड़ा परिवार द्वारा आयोजन करवाया जा रहा है। कथा प्रवक्ता रामचंद्र मूंदड़ा बताया कि उक्त कार्यक्रम में 7 दिन अलग-अलग भागवत कथा संबंधी प्रसंग रहेंगे इसमें मुख्य यजमान लक्ष्मी नारायण चंद्रकला, अभिषेक हिमानी द्वारा सभी भक्तों को मुख्य धार्मिक कार्यक्रम में पधारने हेतु भी आग्रह एवं निवेदन किया जा रहा है सभी भक्तों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया है। तृतिया दिवस पर कथा प्रसंग में ध्रुव चरित्र एण्ड शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया गया।