निंबार्क आश्रम में शिव पुराण कथा पराम्भ

निंबार्क आश्रम में शिव पुराण कथा पराम्भ
X

भीलवाड़ा हलचल। गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम में शिव पुराण कथा से पूर्व भगवान भोले नाथ का सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक किया गया महंत मोहन शरण महाराज के सानिध्य में बारिश की कामना करते हुए सुंदर नमक चमक रुद्राभिषेक किया गया पंडित निलेश पाराशर, पंडित गौरव भट्ट, पंडित dk शास्त्री , विद्वानों के द्वारा अभिषेख किया गया पुजारी माधव शरण ने बताया कि आज भगवान शंकर का 15 अगस्त के उपलक्ष में मंदिर को तिरंगा स्वरूप में सजाया गया वह भगवान भोलेनाथ का तिरंगा श्रृंगार वह बाला जी महाराज का तिरंगा चोला किया गया अभिषेक में और श्रृंगार में, यूआईटी डबल ए ओ अनिल शर्मा ओम प्रकाश काकानी अशोक मूंदड़ा रूपलाल अजमेरा मिश्री लाल अजमेरा राधेश्याम अजमेरा शांतिलाल अजमेरा पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी चंद्र प्रकाश राठी महेश पारीक अशोक जिंदल महेंद्र पाटिल सुनील गुप्ता मनीष गुप्ता ओम प्रकाश देवेश मूंदड़ा गोपाल सुखवाल, अभिषेक तोतला संतोष शर्मा जॉन्टी आशीष लड्डा राधे स्याम उपाध्याय जितेंद्र वर्मा विनोद ओझा आदि ने किए 108 दीपको द्वारा महा आरती की गई सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए कहां की शिव महापुराण की कथा फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव होगी कथा 15 अगस्त से 21 अगस्त दोपहर 2 से 5 रहेगी

Next Story