शिव भक्तों ने शहर में निकाली भव्य कावड़ यात्रा

शिव भक्तों ने शहर में निकाली भव्य कावड़ यात्रा
X


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा सावन मास के उपलक्ष व क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर मेवाड़ संगठन व स्थानीय शिव भक्तों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 201 कांवड़ियों ने कावड़ उठा शिव को जल अर्पित किया। दुर्ग मार्ग स्थित पाडन पोल से हजारेश्वर महादेव मंदिर महंत चंद्र भारती, धर्मेश भारती, पवन जागा, महावीर प्रसाद, मनीष दाधीच, पंकज तिवारी सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ की आरती कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया। कावड़ यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक से पुनः गोल प्याऊ चौराहा, सब्जी मंडी, पावटा चौक से होते हुए हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई जहां कावड़ियों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर महा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। कावड़ यात्रा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिला, युवा, बच्चों ने भाग लिया जो ढोल की धुन पर शिव भक्ति में डूब नाचते गाते हुए महादेव के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थेे। कावड़ यात्रा में सर्वप्रथम गजराज की सवारी पर शिव विराजमान थे, बीच में कावड़ियो के साथ युवा नाचते गाते तथा अंत में सुसज्जित शिवजी की प्रतिमा चल रही थी जो आकर्षण का विशेष केंद्र रही। कावड़ यात्रा में कार्तिक वैष्णव, दीपक सिंह, मोनु गुर्जर, रजनीश भांड, मनीष चावला, मानस कीर, किशन गुर्जर, तेजू लोहार, विक्की सिंह, बंटी साहू, त्रिलोक, लाभ चंद कुमावत, राहुल मेनारिया, खुश्बू भाटी, सपना कीर, चंदा सालवी, अलका छीपा, अनिता सारस्वत, नेहा छीपा, रवि माली, शांति लाल लोहार, शंकर सिंह राठौर, चेतन माली, प्रीतम माली, ज्ञान, पंकज सोनी, मनीष गुर्जर, हिमांशु भारती, अभिनेंद्र सिंह, हर्षित चतुर्वेदी, मनीष ढोली, जीतू साहू, दीनदयाल उपाध्याय, विनोद सुथार सहित शहर के कावडियो ने भाग लिया।
 

Next Story