पाकिस्तान की हार से खफा शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के खिलाफ बोला हमला, कहा ‘अगले हफ्ते जाएंगे वापस’

पाकिस्तान की हार से खफा शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के खिलाफ बोला हमला, कहा ‘अगले हफ्ते जाएंगे वापस’
X

टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी रोमांच भरा देखने को मिल रहा है. 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए एक मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली. वहीं पाकिस्तान के इस हार के बाद कई पूर्व दिग्गज काफी खफा हैं.

अमेजन की स्पेशल डील, 10 दिन तक ट्राई करें ये स्मार्ट स्पीकर, पसंद ना आने पर मिलेगा फुल रिफंड

पाकिस्तान के हार के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी गुस्सा हैं. पर उन्होंने पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम पर भी गुस्सा दिखाया है.

अगले हफ्ते टीम इंडिया आएगी वापस
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि पाकिस्तान इस हफ्ते वर्ल्ड कप से वापस लौटेगा और टीम इंडिया अगले सप्ताह सेमीफाइनल में खेलकर बाहर हो जाएगा. वह भी कोई तीस मार खां नहीं हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है. वह अपने ग्रुप-2 में लगातार दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर मौजूद है.

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास
इस मैच में ज़िम्बाब्व ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. इसमें शॉन विलियम्स ने 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में कुल 3 चौके शामिल रहे. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना पाई और टीम पाकिस्तान ने इस मैच को गवा दिया. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.

वहीं, ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी में काफी शानदार लय देखने को मिली. इसमें ऑलाराउंडर सिकंदर रज़ा ने 4 ओवरों में 25 देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा ब्रैड इवांस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. ब्लेसिंग मुजराबानी और ल्यूक जोंगवे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Next Story