मौडेश्वरी माता के अवतरण दिवस पर निकाली शोभा यात्रा

मौडेश्वरी माता के अवतरण दिवस पर निकाली शोभा यात्रा
X


चित्तौड़गढ़। मौड़ ब्राह्मण समाज की आराध्य देवी मौडेश्वरी माता के अवतरण दिवस पर समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा चमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर से आरम्भ होकर सेगवा स्थित मौडेश्वरी माता मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। मौडेश्वरी माता की जयन्ती के अवसर पर मौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को चमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे माता की तस्वीर बग्गी में सजाई गई। शोभायात्रा में समाज की सैंकड़ों महिलाएं लाल चुनरी और पुरुष श्वेत वस्त्रों में सजधज कर डीजे पर बज रहे भजनों की धून पर झुमते-नाचते जयकारे लगाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेगवा स्थित मौडेश्वरी माता मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई, जहां महा आरती की गई। शोभायात्रा के दौरान बालाजी व्यायामशाला के बालक और बालिकाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस शोभायात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा अलग-अलग स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल हुए और माताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।
 

Next Story