वडोदरा की बीजेपी को झटका सांसद ने चुनाव लड़ने से किया मना, क्या वजह बताई?
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है लेकिन गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक झटका मिल रहा है. पहले केतन इनामदार ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया तो वहीं अब खबर है कि गुजरात की वडोदरा सीट से बीजेपी सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट भी 2024 चुनाव का नहीं लड़ेंगी. आज सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि, ”मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट अपने निजी कारणों से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने क इच्छा व्यक्त कर रही हूं.” रंजनबेन भट्ट सिटिंग सांसद हैं और इनको इस बार भी उम्मीदवार बनाया था पर इन्होंने व्यक्तिगत कारणों से चुनाव लड़ने से मना किया है. इनको वडोदरा सीट से इस बार लगातार तीसरी बार टिकट मिला था. आपको बता दें कि ये तीसरी बीजेपी उम्मीदवार है जिन्होंने टिकट मिलने के बाद लड़ने से मना किया है. इससे पहले केतन उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से मना किया था.
टिकट मिलने का हो रहा था विरोध
दरअसल जब रंजनबेन भट्ट को पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया तो इनकी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय बीजेपी में असंतोष था. यही नहीं इनके टिकट के ऐलान के बाद इनके खिलाफ पोस्टर्स भी लगे थे. इसके अलावा, भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पूर्व मेयर डॉ. ज्योति पंड्या ने भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए रंजनबेन भट्ट की उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध जताया था. उनको 14 मार्च को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि बीजेपी इनकी जगह किसी और को टिकट देगी.
कौन है रंजनबेन धनंजय भट्ट?
रंजनबेन भट्ट का जन्म वडोदरा के पास भरूच जिले के रायमा हनसोत में हुआ था. रंजनबेन भट्ट 2014 के गुजरात उपचुनावों में वडोदरा से पहली बार सांसद चुनी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस साल वडोदरा के साथ वाराणसी से जीते थे. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट खाली कर दी थी. इसके बाद रंजनबेन भट्ट को मौका मिला था. पार्टी ने उन्हें 2019 में रिपीट किया था. तब भी वह बड़े अंतर से जीती थीं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें तीसरी बार फिर टिकट दिया था. कुछ समय के लिए वडोदरा जिला की शहर अध्यक्ष भी रहीं, पिछले 22 सालों से एक वूमेंस क्लब का संचालन करती आ रही हैं और पिछले दो कार्यकाल में लोकसभा की कई समितियों में रह चुकी हैं.