गहलोत के जिले से आया हैरान करने वाला वीडियो, खौफ में भागते रहे लोग

गहलोत के जिले से आया हैरान करने वाला वीडियो, खौफ में भागते रहे लोग
X

जोधपुर. वैसे तो पूरे राजस्थान में ही अपराध हावी होता जा रहा है ,लेकिन राजस्थान के कुछ शहर ऐसे हैं जहां पर हर रोज नई घटनाएं सामने आती हैं । इसी तरह का एक घटनाक्रम जोधपुर शहर से सामने आया है।  जोधपुर शहर की माता का थान पुलिस अब आरोपियों को पकड़ कर उन्हें हवालात में बंद करने की कोशिश कर रही है।  पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अब सामने आया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

 
 दरअसल माता का थान इलाके के मुख्य बाजार में एक युवक स्कॉर्पियो से उतरा और सैलून पर चला गया। सवेरे करीब 10 से 11 के बीच वह सलून पर बैठा था इसी दौरान एक बोलेरो कैंपर और एक डंपर लेकर कुछ बदमाश आए । उन्होंने स्कार्पियो के कई बार टक्कर मारी।  स्कॉर्पियो को कबाड़ बनाकर वे लोग वहां से निकलने वाले थे कि सलून पर बैठे स्कॉर्पियो मालिक पर नजर पड़ गई । उन्होंने उसे सैलून से बाहर खींचा और सरियों से बुरी तरह पीटा। 


 अधमरा होने तक उसे मारा गया और उसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए।  इस दौरान पूरे बाजार में इतनी दहशत फैल गई कि लोग इधर-उधर भागने लगे।  लोगों को डराने के लिए तीन से चार बार फायरिंग करने की भी सूचना सामने आ रही है ।

Next Story