छात्राओं को जूते, मौजे वितरित
X
By - piyush mundra |4 Feb 2023 12:43 PM GMT
चित्तौड़गढ़। राउमावि बोलों का सांवता में समारोह में शनिवार को भामाशाह प्रेरक शारीरिक शिक्षक कमलेशकुमार सोमानी के प्रयासों से कक्षा एक से 12 तक की बालिकाओं को जूते व मौजे का वितरण किया गया। इस मौके पर महावीर जैन, अनिल मंत्री, ऋषभ जाट, आजाद जाट, लीला आगाल, सीमा काबरा, आशा मालू, सुचिता मंत्री, पुष्पा मुंदड़ा, कल्पना गदिया, अंजू हेड़ा, सुनीता सोमानी, रंजना जैन, आंचल जैन, निशा मंडोवरा, टीना डाड ने सामग्री वितरित की। संस्था प्रधान हिम्मतसिंह शक्तावत ने आभार व संचालन दीपेश भटनागर ने किया।
Next Story