80 हजार के जूते और डेढ़ करोड़ की चेन, मामूली नहीं है बस्ती की हस्ती का मैक स्टेन, इतने करोड़ का है मालिक
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस सीजन 16 का कल रात को ग्रैंज फिनाले हुआ इस दौरान शो को विनर भी मिल गया है। बता दें कि रैपर एमसी स्टैन ने शिव को हराकर बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की।
बता दें कि शो में और असल जिंदगी में एमसी स्टैन का सफर यहां तक बेहद कठिन रहा। बिग बॉस के घर में उनकी लड़ाईयां भी हुई और वो रोए भी हालांकि अपने दोस्तों के साथ के सहारे उन्होंने खुद संभाला और शो में परफॉर्म करते रहे। बता दें कि एमसी स्टैन पुणे के रहने वाले है और तो और वह बस्ती में ही पले बढ़े है। एमसी की लाइफ काफी विवादों में रह चुकी हैं। उनके गानों को लेकर कई बार बवाल हो चुका है जिसके बावजूद वह बिग बॉस के घर में आए और घर में उनकी चेन और ड्रेसिंग सेंस ने सबसे अलग रखा।
इसके अलावा घर के अंदर एमसी स्टैन के 80 हजार के जूते और डेढ़ करोड़ की चेन के काफी चर्चे हुए। इतना ही नहीं सलमान खान ने भी शो के दौरान कई बार उनके जूते और चेन का जिक्र किया। मिली जानकारी के अनुसार एमसी स्टैन की कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये है। रैपर कॉन्सर्ट के जरिए वह इनकम करते है।