शूल शय्या अराधना नवमी को हवन पूजा कर मां भगवती को आहुति अर्पित कर होगी समापन

शूल शय्या अराधना नवमी को हवन पूजा कर मां भगवती को आहुति अर्पित कर होगी समापन
X

चित्तौडगढ़़। नागदा मध्य प्रदेश के महंत रमेश महाराज की पांच सौ नुकीली कीलों से तैयार की गई शय्या पर नवरात्रि के 9 दिन और रात तक बिना अन्न-जल के लेट कर माता की अखंड अराधना सोमवार को पूर्ण होगी।
रविवार संध्या आरती कर दो कन्याओं के द्वारा महंत रमेश महाराज के सीने पर उगाएं गए ज्वारों को उतारकर माता के चरणों में अर्पित किया गया जिन्हें आज सोमवार नवमी के रोज गम्भीरी नदी में विसर्जित किया जाएगा।
महंत रमेश महाराज सुबह 5 बजे शूल शय्या से उठकर चित्तौडगढ़़ दुर्ग स्थित कालिका मां के दर्शन करने के बाद सुबह 9 बजे हवन पूजन कर मां भगवती को आहुतियां अर्पित करेंगे। दोपहर संतों को शाल पगड़ी से सम्मानित करने के पश्चात् नवमी शाम को महंत रमेश महाराज की मां भगवती प्रसाद वितरण से अराधना को पूर्ण करने के पश्चात् नागदा प्रस्थान करेंगे।

Next Story