शूटिंग बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज से

पीथास (रतन लाल काल्या) स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में द्वितीय शूटिंग बालीबाल प्रतियोगिता का रात्रिकालिन आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च 2024 किया जा रहा है इसमे आसपास के गावों की 20टीमें भाग लेगीटीम एन्ट्री फीस 600 विजेता राशी 11000व उप विजेता 5100 रहेगी 25फरवरी शाम को उद्घाटन मे गाव के गणमान्य लोगों के साथ छोटुसिह चुडावत हेमेन्द्र सिंह चुडावत श्रवण सिंह चुडावत राकेश सेन सुनिल देवपुरा लादु लाल पारीक रतन लाल काल्या सुनील सुवालका किशन सिंह चुडावत की सहभागिता मे शुभारंभ हुआ आज दंतेडी v/s अमरगढ का मेच हुआ 26 फरवरी को माण्डल v/s समेलिया होंगा सभी मेच रात्रि मे ही होगे । क्लब के कार्यकर्ता विशाल वैष्णव दिल खुश सोनी शुभम गर्ग मोहित गर्ग केतन पारीक गज्जु सिंह विकास गर्ग लोकेश वैष्णव आदि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहें हैं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है