पशु अस्पताल में चिकित्साकर्मीयो  का टोटा,पशुपालक को परेशानी

पशु अस्पताल में चिकित्साकर्मीयो  का टोटा,पशुपालक को परेशानी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे में पशु अस्पताल भवन राजमार्ग के पास स्थित हे।अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के टोटे के अभाव में पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हे।जानकारी अनुसार अस्पताल में एक एल एस ए नियुक्त हे जब कि अस्पताल में एक डॉक्टर,,दो एल एस ए,दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद स्वीकृत हे।सवाईपुट क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों से पशु अस्पताल में पशुओ के इलाज हेतु पशुपालक आते हैं लेकिन स्टॉफ के अभाव में पशुपालकों ने अस्पताल से मुंह मोड़कर झोलेछाप डॉक्टर से इलाज करवाने को मजबूर हे । अस्पताल राजमार्ग किनारे स्थित होने से आवागमन साधन सुलभ उपलब्ध होने से पशुपालक आराम से पैदल या साधनों से आने में कोई समस्या नहीं होती है । वही अस्पताल भवन उपलब्ध है । सवाईपुर सहित सोपुरा, सालरिया, सबलाजी का खेड़ा, खजीना, बडला, बनका खेड़ा, ककरोलिया माफी, कंवलियास, खरेड़, कुड़ी, अमरतिया, अमरतिया का झोपड़ा, बोर्डियास, जित्यास, कालीरड़ीया, नोहरा आदि गांवों के पशुपालकों को लाभ मिलता है ।।

Next Story