रायपुर मे र्शोर्य जागरण रथ यात्रा कल

रायपुर मे र्शोर्य जागरण रथ यात्रा कल
X

रायपुर  (विशाल वैष्णव) अखिल भारतीय योजनानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष मे अयोध्या जी से प्रारम्भ विश्व हिंंंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा आयोजित श्रीराम दरबार र्शोर्य जागरण रथ यात्रा चितौड़ प्रान्त मे 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक निकल रही है। इसी क्रम मे यह यात्रा करेड़ा से होते हुए कल गुरूवार  21 सितम्बर को प्रातः 9 बजे थला ग्राम से रायपुर क्षैत्र मे प्रवेश करेगी। जिसका क्षैत्र के सभी संगठनो के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत कर वाहन रैली के रूप मे सुरास चौराया से बोराणा होते हुए रायपुर के कुमावत चौक तक लाया जायेगा। तद्उपरान्त रथ याात्रा शोभायात्रा मे परिवर्तीत हो रायपुर ग्राम के प्रमुख मार्ग कुमावत चौक से बाजार कि कुई ,आवड़ा चौक,माणक जी सेन के मकान,बालिका विद्यालय,बड़ा मन्दिर चारभुजा,नृसिह द्वारा ,बस स्टेण्ड से रायपुर छात्रावास मे पहुचेगी जहा छात्रावास मे धर्मसभा आयोजित होगी। तद्पश्चात रथ यात्रा कोशीथल गांव कि और प्रस्थान करेगी। उक्त जानकरी विहीप अध्यक्ष मुकेश सेन ने दी।

Next Story