क्या देश में एक धर्म का प्रभुत्व हो? पित्रोदा क्यों बोले- 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा है कि जब भी मैं राम मंदिर या किसी और चीज के बारे में बात करता हूं तो मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. यह तय करेगा कि हम कैसा देश बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आप ऐसा राष्ट्र चाहते हैं, जो सभी धर्मों का सम्मान करता हो, जो हमारे संस्थानों की स्वायत्तता पर ध्यान केंद्रित करता हो, जो हमारे नागरिक समाजों को प्रभावी ढंग से कार्य करने की अनुमति देता हो या फिर आप एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं जिसमें केवल एक धर्म का प्रभुत्व हो?
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने कहा कि जब मैं राम मंदिर या किसी और चीज के बारे में बात करता हूं तो मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है. वहीं, इंडिया अलायंस के पीएम उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इंडिया गठबंधन किसी को भी पीएम कैंडिडेट के रूप में किसी को प्रोजेक्ट कर रहा है. पित्रोदा ने कहा कि पीएम उम्मीदवारी को लेकर हम सब चुनाव के बाद मिलकर डिसाइड करेंगे क्योंकि हमारी प्राथमिकता 60 फीसदी लोगों को एकजूट करना है, जो बीजेपी को वोट नहीं करते.
क्या राम मंदिर असली मुद्दा?
इससे पहले पित्रोदा ने राम मंदिर को लेकर अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लोगों को तय करना होगा कि असली मुद्दे क्या हैं. क्या राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी असली मुद्दा है? कांग्रेस नेता ने कहा उन्हें किसी भी धर्म से कोई समस्या नहीं है. कभी-कभार मंदिर जाना ठीक है, लेकिन आप उसे मुख्य मुद्दा नहीं बना सकते.
EVM पर पित्रोदा ने उठाए सवाल
सैम पित्रोदा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर सवाल उठाते कहा कि इसको गंभीरता से लेने की जरुरत है. यह कोई साधारण मुद्दा नहीं है. यह तय करेगा कि भारत किस रास्ते पर जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में ईवीएम के चलते चुनाव हारे. उन्होंने कहा कि चुनाव पर नागरिक आयोग की एक रिपोर्ट है. अगर आप रिपोर्ट पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह मुद्दा कितना गंभीर है.