मुंबई में हुआ श्रद्धा जैसा कांड, गर्लफ्रेंड को पहले मारा: लाश के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

मुंबई. सपनों के शहर मुंबई में श्रद्धा वाकर हत्यकांड की तरह ही एक चौंकाने वाला मर्डर सामने आया है। मीरा रोड इलाके में एक 32 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर जघन्य हत्या कर दी। आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि वो पकड़ा गया।
मुंबई में लिव इन पार्टनर का शॉकिंग मर्डर, बॉडी के किए टुकड़े
मुंबई के मीरा रोड स्थित आकाशदीप सोसाइटी के एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरवाजा बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो वहां महिला का शव टुकड़ों में कटा हुआ मिला। मरने वाली महिला की पहचाान सरस्वती रेड्डी के रूप में हुई है। 7 जून को डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि उसकी हत्या उसके लिव-इन पार्टनर मनोज सैनी ने की थी।
डीसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनोज सैनी हत्या अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था।
डीसीपी ने कहा कि नयानगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अपराध के मकसद और घटना को लेकर विस्तार से जानकारी जुटा रही है।
श्रद्वा वाकर हत्याकांड जैसा मुंबई के मीरा रोड में लिव इन पार्टनर का मर्डर
सरस्वती रेड्डी हत्याकांड ने श्रद्धा वाकर की भयानक हत्या की यादें ताजा कर दीं। इसमें दिल्ली में श्रद्धा के घर में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में आफताब ने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इन्हें ठिकाने लगाने के लिए कई दिनों तक एक एक नए खरीदे गए रेफ्रिजरेटर में रखा था।
मुंबई के मीरा रोड में लिव इन पार्टनर हत्याकांड की कहानी
पुलिस अधिकारियों ने 7 जून को बताया कि सरस्वती हत्याकांड में उसके 56 वर्षीय लिव इन पार्टनर मनोज साहनी को पकड़ा है। कपल पिछले तीन वर्षों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में रह रहा था। बुधवार को नयानगर पुलिस थाने को इमारत के निवासियों का फोन आया कि दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।
डीसीपी जयंत बजवाले ने मीडिया से कहा-"पुलिस को मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है, जिसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। यहां एक कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या कर दी गई थी। जांच चल रही है।"
