मिशन लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग पर किया गया श्रमदान
X
By - piyush mundra |6 Jun 2023 7:34 PM IST
चितौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र एवं मेवाड़ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में़ दुर्ग पर जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में मिशन लाइफ के अंतर्गत लगभग 15 सदस्य टीम ने चित्रांगद तालाब के आसपास साफ सफाई की गई। जिसके अंतर्गत प्लास्टिक की बोतलें, कांच की बोतल व तालाब के अंदर डाले गए प्लास्टिक बैग्स सहित अन्य प्रकार के सभी कचरा स्वंय सेवको द्वारा एकत्रित कर स्थानीय धरोहर को उज्जवल प्राकृतिक सौंदर्य पूर्ण और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया गया। मेवाड़ संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा भी संकल्प लिया गया कि हर रविवार शाम के समय दुर्ग के पब्लिक स्पॉट पर जहां कचरा फैला है उन स्थानों को चिन्हित कर एक-एक कर सफाई की जायेगी।
Next Story