श्रीनाथजी हवेली से श्री ध्वजाजी पधारे हैदराबाद हुआ भव्य आरोहण
दर्पण पालीवाल, नाथद्वारा ।पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री गो.ति. राकेश इंद्रदमन महाराज की आज्ञा एवं गो. चि. विशाल बावा की प्रेरणा से हैदराबाद के वैष्णव लक्ष्मीदास आर शाह और उनकी कमेटी के सदस्यों की विनती पर गुरुवार को साक्षात श्रीजी प्रभु ध्वजाजी के रूप में 35 वर्षों के पश्चात हैदराबाद श्री ध्वजा जी के रूप में पधारे । पुष्टिमार्गीय परंपरा में श्रीजी प्रभु अपने वैष्णव जनों को दर्शन देने स्वयं उनके घर पधारते हैं और इसी भाव से श्रीजी प्रभु ध्वजा जी के रूप में वैष्णव जनों के घर पधारते हैं और इसी क्रम में तिलकायत श्री की आज्ञा से श्री ध्वजाजी हैदराबाद पधारे। हैदराबाद में श्री ध्वजाजी का यह आनंद उत्सव दिनांक 25 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक अलग-अलग विभिन्न प्रकार के मनोरथ एवं उत्सव के रूप में मनाया जाएगा! श्री ध्वजाजी का आरोहण दिनांक 26 को हैदराबाद शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ श्री ध्वजाजी मुख्य आरोहण स्थल जलविहार नेकलेस रोड, हैदराबाद पर पधारे जँहा मुख्य मनोरथी लक्ष्मीदास आर शाह एवं उनकी कमेटी के सदस्यों व हजारों वैष्णव जनों ने श्री ध्वजाजी की अगवानी की एवं भव्य स्वागत किया तत्पश्चात गो.ति. राकेश महाराज एवं गो.चि. विशाल बावा व गो. चि. लाल बावा ने श्रीजी प्रभु की छवि के ऊपर श्री ध्वजाजी का आरोहण किया तथा विशाल बावा ने श्री जी प्रभु एवं श्री ध्वजाजी की आरती उतारी ! इस अवसर पर श्री ध्वजाजी के दर्शन करने हजारों की संख्या में हैदराबाद में वैष्णव जनों का सैलाब उमड़ पड़ा ! इस अवसर पर श्री ध्वजाजी के मुखिया संजय सांचीहर, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी,तिलकायत मुख्य सलाहकार अंजन शाह, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, समाधानी उमंग मेहता आदि उपस्थित थे ।