श्री महावीर जैन मंडल द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

श्री महावीर जैन मंडल द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल के तत्वावधान में जैन धर्म और विज्ञान विषय पर विचार गोष्ठी के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पहली बार मंडल के 38 साल के इतिहास में रहे सभी पूर्व अध्यक्षों का भी अभिनंदन किया गया। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत आचार्य विधासागर मांगलिक धाम में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष डॉ. आईएम सेठिया ने स्वागत उदबोधन दिया। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रहे डॉ. नरेंद्र भंडारी अहमदाबाद और जर्नादनराय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविधालय के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत थे। जिनका परिचय कनक जैन और सुधीर जैन ने दिया। इस बार के एक प्रमुख नवाचार के रूप में समारोह में गत 38 साल में क्रमवार मंडल अध्यक्ष के रूप में सकल जैन समाज की अगुवाई करने वाले नरेंद्र नाहर, नवरतन पटवारी, रोशन लाल मेहता, रघुवीर जैन, बसंत कुमार कुकड़ा, गौतमलाल पोखरना, डॉ रतनलाल मारु, गंभीर सिंह सिसोदिया, रतनलाल भड़कत्या, हंसराज अब्बाणी, नरेंद्र चोरड़िया, महेंद्र टोंग्या, कमल जैन का अध्यक्ष डॉ सेठिया, रणजीतसिंह नाहर, डॉ. भंडारी, प्रो. सांरगदेवोत, डॉ. ए एल जैन, प्रो. सीएम रांका, अजीत नाहर आदि ने अभिनदंन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर एंव शॉल, मेवाड़ी पगडी पहनाकर अभिनंदन किया। स्व.घनश्याम जैन, कनकमल मेहता, विजय कुमार सिंघवी की सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्वांजलि दी। समारोह में चिकित्सा, शिक्षा और अहिंसावृति के रूप में पहचान बनाने वाली चार संस्थाओं महावीर इंटरनेशल के अध्यक्ष अभयसिंह संजेती, श्री केसरियाजी जैन गुरुकुल अध्यक्ष शांतिलाल राठौड़, महावीर शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सेठिया सहित पदाधिकारियों और अभा अहिंसा प्रचारक जैन संघ अहिंसानगर के सचिव प्रकाशचंद्र वीरवाल व चंद्रकाता वीरवाल, संस्थापक सदस्य नवरतन पटवारी का भी अभिनंदन पत्र, मेवाड़ी पगड़ी, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। 

Next Story