भीलवाड़ा में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होंगा श्रीराम कथा का आगाज

भीलवाड़ा में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होंगा श्रीराम कथा का आगाज
X

भीलवाड़ा,  श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा की ओर से श्री रामकथा महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में नगर परिषद के चित्रकूटधाम प्रांगण में 20 से 28 सितम्बर तक होने वाले नौ दिवसीय श्री रामकथा महोत्सव का आगाज भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होंगा। इसे लेकर मातृशक्ति में उत्साह का माहौल है।  प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अयोध्या के ख्यातनाम कथावाचक परम पूज्य प्रेमभूषणजी महाराज के मुखारबिंद से हजारों भक्तों की मौजूदगी में संकट मोचन हनुमानजी महाराज को श्रीराम कथा  का श्रवण कराया जाएगा। इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य एवं निर्देशन में तैयारियां निरन्तर चल रही है। श्रीराम कथा के लिए ध्वज स्थापना 8 सितम्बर को ही महामंडेलश्वर श्री हंसारामजी 

महाराज, महंत श्री बाबूगिरीजीमहाराज, संत मायारामजी के आशीर्वाद के साथ विधिविधान से हो चुकी है। श्रीराम कथा के आगाज अवसर पर निकलने वाली कलश शोभायात्रा को लेकर नगर के कई स्थानों पर महिलाओं की बैठक आयोजित हुई। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज ने बताया की कलश शोभायात्रा तैयारी को लेकर दो दिन में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विभिन्न समाज की, विभिन्न सत्संग मंडल की, विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हो चुकी है। कलश यात्रा प्रभारी पार्षद मधु शर्मा ने बताया की इस आयोजन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह महिलाओं में बना हुआ है।

श्रीराम कथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने बताया की 20 सितंबर को श्रीराम कथा के लिए भव्य कलश यात्रा हरिशेवाधाम से सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसके लिए ब्राह्मणो की कुई, शिव मन्दिर, संजय कॉलोनी, नेहरु रोड पर बैठक हुई जिसमे कलश शोभा यात्रा मे अधिक से अधिक  संख्या मे  भाग  लेकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया। शोभा यात्रा महिला प्रभारी पार्षद मधू शर्मा, संस्था  महासचिव राजेन्द्र सारस्वत, प्रभारी रमेश मून्दड़ा,  सम्पत उपाध्याय, पण्डित भंवर लाल शर्मा, कैलाश कुम्हार, गुड्डी देवी, मथुरा बाई, देऊ बाई,राधा देवी, सहित कई राम भक्त बैठक में उपस्थित थे । इसी तरह सुभाष नगर मे बालाजी मन्दिर, मोती बावजी चौराया,  हनुमान मन्दिर पर हुई बैठक में  गंगा सोनी, जयश्री श्रोत्रिय, मंजू बांगड,  पथिक नगर भेरू नाथ मन्दिर  पर कृष्णा तिवारी, संगीता शर्मा के सांनिध्य में  और रामद्वारा पर रमेश राठी के सान्निध्य में बैठक हुई।  शहर के  बडा मन्दिर  पर विहिप के विभागाध्यक्ष मिटूलाल स्वर्णकार, राधा सोमणी,  गोपाल सोमानी आदि बैठक में उपस्थित थे। 

Next Story