श्री सांवलिया जी का खुला भंडारा:5.25 करोड़ राशि की गिनती, अमावस्या को नहीं होगी काउंटिंग
X
By - Bhilwara Halchal |14 Oct 2023 1:25 PM GMT
चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया जी में भंडारा खोलने के बाद पहले चरण की गिनती की गई। अब अमावस्या के कारण अगली गिनती 16 अक्टूबर को की जाएगी। पहले चरण में 5 करोड़ 25 लाख रुपयों की काउंटिंग पूरी की गई।
मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में शुक्रवार को भंडार खोला गया। इसमें शाम तक पांच करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपए की गिनती की गई। अगली गिनती 16 अक्टूबर को की जाएगी। अमावस्या और रविवार की भीड़ होने के कारण दो दिनों तक गणना नहीं होगी। सोने-चांदी का तौल भी बाकी हैं।
Next Story