बारिश की कामना को लेकर श्री विष्णु महायज्ञ संपन्न
निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में काफी समय से बारिश नहीं होने के कारण व रूठें इंद्रदेव को मनाने के लिए सर्व व्यापार मंडल निंबाहेड़ा व श्रीमातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन महंत गंगादास त्यागी के नेतृत्व में कासोद दरवाजा स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर में किया गया।व्यापार मंडल प्रवक्ता संजय आगार ने बताया कि हवन में व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर सोनी, संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा, सत्यनारायण शारदा, जीवन शर्मा, मंत्री यशवंत मोरवाल जोड़े सहित शामिल हुए। हवन में व्यापार मंडल संरक्षक सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष बंसीलाल जीवनानी, अभय नलवाया, राजेश बहरानी, मंत्री राजेश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा व वरिष्ठजन राधेश्याम सोनी, चांदमल सुथार, दशरथ कुमावत, मोड़ीराम शर्मा, गौरव सोनी, पीयूष कुमावत ने भी पूर्णाहुति पर आहुति दी। हवन पंडित रामेश्वर लाल भट्ट और पंडित गोपाल भट्ट ने संपन्न करवाया। इसके बाद में भगवान सत्यनारायण की महाआरती की गई, जिसमें बड़े उल्लास के साथ स्थानीय गणमान्यजन, माताएं व बहने सम्मिलित हुई।