कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आगाज
X
By - Bhilwara Halchal |15 Oct 2023 1:14 PM GMT
चित्तौडगढ़़। श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण की कलश यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रताप नगर से प्रारंभ हुई प्रताप नगर विभिन्न मार्गो से होते हुए सिखों के गुरुद्वारा पहुंची। जिसमें महिलाओं द्वारा चुनरी ओढ़ कर सर पर कलश धारण कर रखा था। बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा का आनंद लेते हुए कथा स्थल पर पहुंची जगह-जगह भागवत जी का स्वागत किया गया। पुरुषों महिलाओं द्वारा प्रभु के भजनों पर नृत्य करते हुए भाव विभोर हुए कथा स्थल पर पहुंचने के बाद आयोजन से जुड़े अशोक तिवारी ने बताया की कथा व्यास पंडित जनार्दन मौड़ भागवत आचार्य के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का माहात्म्य, भक्ति माता ,नारद एवं धुंदूकारी चरित्र वरदान का महत्व समझाया एवं प्रभु भक्ति का रसपान कराया गया।
Next Story