पैदल यात्रियों का श्याम चाकर परिवार समिति ने किया स्वागत

पैदल यात्रियों का श्याम चाकर परिवार समिति ने किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति द्वारा ग्राम खाचरोद मध्यप्रदेश से खाटूश्याम जी जा रहे पैदल यात्रियो का चित्तौडगढ पहूंचने पर कलेक्ट्री चौराहा पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। सुरेश बॉगड़ ने बताया कि सभी पदयात्रियों के साथ बाबा श्याम की छवी कार मे सवार होकर चित्तौड़गढ़ आगमन पर ढोल बजाकर भजन सुनाकर पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया। रात्रि मंे ऋतुराज वाटिका में श्री श्याम जी की पावन ज्योत लगाकर कीर्तन किया, भजन प्रवाहक उमा शर्मा, भावेश कोटवानी, दीपक रावल, निखिल अग्रवाल ने अपने मधुर भजनो से खाटूश्याम जी को रिझाया। स्वागत के दौरान ओमप्रकाश उपाध्याय, जगदीशलाल सोनी, मनोज मेनारिया, दीपक सोनी, रमेशचन्द्र सोनी, हेमन्त गर्ग, जितेन्द्र सिंह राणावत, किशन सालवी, भूपेन्द्र पारीक, शिव सेन, भारत सोनी, शिवशंकर शर्मा, रवि वैष्णव, राजेन्द्र सोनी, अंकित सोनी, राजु टेलर, अनिल सोनी, जयन्त साहु, गौतम सोनी, जगदीश टेलर, पवन नामदेव, गीता सोनी, वृतिका, गायत्री सोनी, उषा टेलर, माया अग्रवाल, ममता सोनी आदि सभी श्याम भक्त उपस्थित रहे।
 

Next Story