जोरआजमाइश के बीच सिद्धारमैया ही बनते दिख रहे पहली पसंद, बुधवार को होगी कर्नाटक के नए CM के नाम की घोषणा
नई दिल्ली, । कर्नाटक कांग्रेस के दोनों दिग्गजों डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटने के चलते पार्टी हाईकमान मंगलवार को सीएम के चेहरे पर अंतिम फैसला नहीं कर पाया। अब संकेत हैं कि बुधवार को हाईकमान नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर देगा और इसके बाद बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक बुलाकर इसका औपचारिक ऐलान करने की प्रक्रिया पूरी की जाएग।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के यहां मुख्यमंत्री तय करने को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चले बैठकों के दौर में सिद्धरमैया और शिवकुमार से भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि दोनों ने दावेदारी को लेकर अपने-अपने तर्क दिए और इस रस्साकशी के चलते ही मुख्यमंत्री का नाम तय करने में कांग्रेस हाईकमान ने जल्दबाजी नहीं दिखाने की रणनीति अपनायी है मगर अब तक मिल रहे संकेतों से साफ है कि शिवकुमार के सियासी जोर लगाने के बावजूद सिद्धरमैया ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की पसंद बनते नजर आ रहे हैं