सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई शादी
तीन साल तक डेटिंग....रोमांस....घूमना और प्यार भरे पल बिताने के बाद बी-टाउन का सबसे चहेता और स्टार कपल या कहें 'शेरशाह' कपल आज आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। पिछले दो दिनों से राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में चल रही सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्मों के बाद आज यानी 7 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। स्टार कपल की शादी का हिस्सा बनने के लिए दोनों के परिवारों के सहित इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं। इनमें करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर, ईशा अंबानी तक का नाम शामिल है। चलिए आपको शादी से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू कराते हैं...
तस्वीर में कियारा आडवाणी बड़े ही प्यार से सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ थामें मुस्कुरा रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही है। एक अन्य तस्वीर में शेरशाह एक्टर बड़े ही प्यार से कियारा आडवाणी के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कपल को बधाई दे रहे हैं।
सिद्धार्थ-कियारा ने लिए सात फेरे
सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के सात फेरे ले लिए हैं। सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं। अब दोनों पति पत्नी बन चुके हैं।
दुल्हे ने मारी धमाकेदार एंट्री
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस से शादी की शहनाईयों और अंदर होती हलचल की आवाज बाहर सुनाई दे रही है। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में दूल्हे यानी सिद्धार्थ की एंट्री हो गई है। सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर मंडप में एंट्री ली है।
संगीत के दौरान बिगड़ी थी सिद्धार्थ के पिता की तबीयत!
सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। अभिनेता को उल्टी शुरू हो गई थी, जिसके कारण डॉक्टर की सलाह लेने पड़ी थी।
सूर्यगढ़ पैलेज पहुंचे गिफ्ट
सिड और कियारा की शादी के लिए गिफ्ट सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचने लगे हैं। गिफ्ट्स से भरा एक ट्रक सूर्यगढ़ पैलेज के बाहर देखा गया है।
फेरों से पहले मंडप की तस्वीरें वायरल
सिद्धार्थ और कियारा कुछ ही देर में सात फेरे लेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर मंडप की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेन्यू बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सिड-कियारा की शादी की थीम पिंक है।
03:16 PM, 07-FEB-2023