जैन संत की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग

जैन संत की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग
X


चित्तौड़गढ़। कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या को लेकर सकल जैन समाज द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान बन्द के आह्वान पर सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मण्डल़ के बेनर तले सर्व समाज ने भागीदारी निभाते हुए हत्यारों को फॉसी देने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में बन्द रखा गया व सर्व समाज की भागीदारी में गोरा बादल स्टेडियम से गोल प्याऊ होेते हुए कलेक्ट्री चौराहे तक मौन जुलुस निकाला गया। मण्डल अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया, रणजीत सिंह नाहर, ललित सेठिया, अशोक मेहता, चन्द्रसिंह कोठारी, अजीत ढीलीवाल, पारस जैन, बसन्तीलाल चण्डालिया के सानिध्य में निकाले गये मौन जुलुस में गौतम पोखरना, महेन्द्र टोंग्या, रतनलाल भडकत्या, ओमप्रकाश अजमेरा, पारसमल पटवारी, अशोक भण्डारी, राजेन्द्र पाटनी, सम्पत लाल डांगी, मुकेश चीपड़, विपिन नाहर, राजकुमार बज, राजेश पोखरना, रमेश अजमेरा, सुधीर जैन, मनसुख पटवारी, हस्तीमल चण्डालिया, विमल सरूपरिया, कोमल पोखरना, डॉ. ए.एल. जैन, नवीन जैन, माहेश्वरी समाज के राकेश मंत्री, अनिल ईनाणी, अग्रवाल समाज के दिनेश अग्रवाल, विहिप के मनोज सोनी, मुकेश नाहटा, अनिल चतुर्वेदी, किराणा व्यापार संघ के ओमप्रकाश लढ़ा, वस्त्र व्यापार संघ के सुरेश श्रीश्रीमाल, सर्राफा संघ के लोकेश चीपड़, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, चान्दमल बोकडिया, जिला वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनील जागेटिया, नीलेश बल्दवा, राणासांगा मार्केट अध्यक्ष रतनलाल जैन, वरिष्ठ नागरिक मंच के ओमप्रकाश आमेरिया, महावीर जैन महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति चण्डालिया, कल्पना मेहता, तेजा नाहर, मंजू श्रीश्रीमाल, रेखा नागोरी, पुष्पा जैन, नम्रता गदिया, अंगूरबाला भडकत्या, सरोज नाहर, अशोक श्रीश्रीमाल, राकेश सेठिया, सुरेश मेहता, श्वेता सेठिया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष एवन्त मेहता, अर्पित बोडाणा, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागौरी, भोलाराम प्रजापत, लोकेश डांगी, अर्पित बोहरा, पिन्टू मोदी, प्रवीण बोहरा, पूर्णेश जैन, गौतम भडकत्या सहित कई समाज जन व सर्व समाज के प्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण ने सहभागिता निभाई। मौन जुलुस के कलेक्ट्री चौराहा पहुॅचने के बाद उपस्थित जन समूह ने मानव श्रृंखला बनाकर संत जैनाचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में नारेबाजी कर हत्यारों को फॉसी देने की मांग करते हुए गहरा रोष व्यक्त जताया। मण्डल अध्यक्ष डॉ. सेठिया ने ज्ञापन का वाचन किया। अपार जनसमूह ने कलेक्ट्री परिसर पहुॅचकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर हत्यारों को फॉसी की सजा दिलवाने और सर्व समाज के संतों की सुरक्षा निश्चित किये जाने की मांग की। जुलुस में बड़ी संख्या में सन्तों की सुरक्षा एवं जैन सन्त की हत्या के विरोध में नारे लिखी तख्तियों द्वारा विरोध प्रकट किया गया। पुरूष श्वेत वस्त्रों में और महिलाएं केसरिया साडियों में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। मण्डल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने मौन जूलूस में सम्मिलित होने वाले सर्व समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
 

Next Story