राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में भीलवाड़ा की बेटी को रजत पदक

X
By - Bhilwara Halchal |4 Sept 2022 5:27 PM IST
भीलवाड़ा केरला के कोची शहर में आयोजित अंडर 23 सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 2 सितंबर 5 सितंबर 2 आयोजित की जा रही है जिसमें राजस्थान भीलवाड़ा शहर की केसरी नंदन व्यामशाला (टंकी के बालाजी ) की महिला पहलवान मनीषा माली ने रजत पदक जीतकर शहर को गौरवान्वित किया है l
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि पहलवान मनीषा माली ने 59 किलोग्राम में भाग लेकर राजस्थान को रजत पदक दिलाया है।
पहलवान मनीषा ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,पंजाब ,उत्तर प्रदेश, अन्य राज्य के पहलवानों को हराकर राजस्थान की झोली में रजत पदक डाला है। इस मौके पर राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेद सिंह झांझरिया ने पहलवान से मोबाइल पर वार्ता कर पहलवान को बधाई दी।
Next Story